140+ Gila Shikwa Shayari 2 Line | अपनों से शिकायत शायरी इन हिंदी

Gila shikwa shayari 2 line या शिकायत शायरी इन हिंदी, दोस्तों जब हम किसी से प्यार करते हैं हर वक्त उसके लिए टाइम निकालते हैं उसे याद करते रहते हैं और उसके बदले में वही इंसान हमें भूलने लग जाए हमारे लिए टाइम निकालना बंद कर दे तो ऐसे में हम क्या करें इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने बनाई है बेहतरीन Gila shikwa shayari 2 line या शिकायत शायरी इन हिंदी।

Gila shikwa shayari 2 line in hindi या शिकायत शायरी आपको अपने प्यार की अपने धोखेबाज यार की असलियत दिखने में मदद करेगी।

Gila-shikwa-shayari-2-line

Gila Shikwa Shayari 2 Line

तू अपनी ना बन सकी तो शिकवा क्यों करूं मैं

जो अपना नहीं हो उसे पर हक क्यों जाता हूं मैं।

कभी सोचा न था जिंदगी में ऐसा वक्त भी आएगा

आंखों में आंसू होंगे फिर भी मुस्कुराना पड़ेगा।

लोगों से कहती है कि उन्हें मोहब्बत करना नहीं आया

पर यह कौन कहे कि तुम्हें दिल तोड़ना कहां से आया।

लोग पूछे दिल का हाल तो क्यों ना बताऊं मैं

दिल ही तो टूटा है और क्या बताऊं मैं।

हो सके तो यह सब को बताना

निभाना सको तो हम सफर मत बनाना।

यह दिल भी कितना बेबस चीज बनाया है ऊपर वाले ने

अपना होकर भी दूसरे तोड़ जाते हैं।

अब तुझसे ना कोई गिला ना शिकवा है

जब से तूने अपना बना कर छोड़ा है।

कोई पूछे तो क्या बताऊं मैं मोहब्बत की कहानी को

खेलती रही दिल के साथ कैसे छुपाऊं इस दर्द को।

मेरी मुस्कान को मेरी हकीकत मत समझना

लाखों तकलीफ है दिल में पर अब क्या शिकवा करना।

Gila-shikwa-shayari

अपनों से शिकायत शायरी इन हिंदी

इन बेवफाओं से क्या शिकवा करना जो चल रहा सब ठीक है

उन्होंने उनके जिस को अपना दिया हम बस अपनी जगह ठीक हैं।

अबकी बार मोहब्बत करने से पहले इतना जरूर बता देना

इस टुटे दिल को फिर से जोड़ के दिखा देना।

दिल टूट जाए तो मोहब्बत से क्या शिकवा करना

जब मोहब्बत करने वाला हि धोके बाज हो

तो मोहब्बत को बदनाम क्यों करना।

आजकल दिल टूटने का ऐसा तूफान आया है

जिसे देखो उसे उड़ा ले गया है।

मेरी हर तकलीफ को समझा था उसने

मेरा हर वक्त साथ दिया था उसने

फिर ऐसी क्या मजबूरी आयी 

जो छोड़ दिया उसने मुझे।

तेरे बताए रास्ते पर हर रोज चलता रहा में

एक तू ही ना मिली उस पर

और भटक रहा पागलों की तरह में।

किसी से शिकवा नहीं करता हूं मैं

मजबूरी थी उसकी भी

अब उसकी मजबूरी का मजाक क्यों बनाउ मैं।

मैं हर ख्वाबों में देखा है तुझे हर सपनों में पाया है तुझे

पर वक्त ने ऐसे दूर किया की कभी दोबारा दिखाई नहीं तुझे।

तेरे आने से हुई थी खुशि अपार

पर वक्त को खुशी रास नहीं आई

जिंदगी भर के लिए दे गई गमों की भरमार।

किस्मत ही एसी बनाई है खुदा ने

जो सोचो वह होता नहीं

और जिसे चाहो वो मिलता नहीं।

sikewa shayari

Gila Shikwa Shayari 2 Line In Hindi

जिंदगी के रंगों में खुब रंगे थे हम

पर सोचा नहीं था कभी

की खुशी के रंग भी बेरंग हो जाते हैं कभी।

खुदा मेरी किस्मत किस कलम से लिखी है तूने

जिसे ना तु पढ़ सकता ना मेरी जिंदगी सवार सकता।

जिंदगी में आए हैं तो हर माहौल में रहना सीखेंगे

लाखों तकलीफो मैं रह लेंगे

और किसी से गिला शिकवा नहीं करेंगे।

वो मेरी मोहब्बत का शिकवा दुनिया से करते रहे

और हम उसे अपना समझ कर प्यार लुटाते रहे।

उसकी किस्मत में लिखा था और कोई ईसी लिए वो हमे छोड़ गए 

प्यार तो हमारी किस्मत में था नहीं इसलिए अकेले रहने लग गये।

 

Not:- दोस्तों यह Gila shikwa shayari in hindi या शिकायत शायरी इन हिंदी, पोस्ट को पढ़कर अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा है तो उसे अपने धोखेबाज यार को भेजें और इसी तरह की मनपसंद शायरियां देखने के लिए जुड़े रहें mkshayari के साथ।

इन्हें भी देखें:-