100+ Bade Bhai Per Shayari | बड़े भाई के लिए प्यार भरी शायरी

Bade Bhai per shayari in hindi 2 line

bade bhai per shayari

Bade Bhai per shayari in hindi

मेरी तकलीफों को जो अपना समझता

हर मुसीबत को अपने सर लेता

यूं ही नहीं बड़ा भाई एक सच्चा दोस्त कहलाता।

Share: CopyCopied

जैसी थी जोड़ी राम लक्ष्मण की

वेसी जोड़ी हमारी है

हम भाइयों को भी

अपने नाम की कीमत बढ़ानी है

Share: CopyCopied

राम जैसा बड़ा भाई है मेरा

मैं हूं उसका अनुज लक्ष्मण

आच ना आने देता मुझ पर

रखता सदा नजर मुझ पर।

Share: CopyCopied

आज भी याद है मुझको वह दिन जब भाई ने साथ निभाया था

कैसे भूल सकता हूं उन दीनों को

जब एक ही थाली में खाना खाया था।

Share: CopyCopied

भाई मेरे भगवान तू मेरा

तेरे साथ से चलता जीवन मेरा।

Share: CopyCopied

दुखी क्यों रहूं मैं हरदम मेरा भाई

मेरे साथ होता है

तकलीफें आने से पहले दूर हो जाती है

मेरे भाई का जो मुझ पर हाथ होता है।

Share: CopyCopied

भाई का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है

दुनिया के हर रिश्ते से वो ऊपर होता है।

Share: CopyCopied

दुनिया बनाने वाले ने जब मुझे बनाया

पूछा मैंने क्या दिया कि दुनिया में मुझे

उसने कहा बड़े भाई जैसा अनमोल रत्न दिया है तुझे।

Share: CopyCopied

भाई के अहसानो की पहचान करना इतना आसान नहीं होता है

उस मुसीबत में भी भाई साथ निभाता है जिसका तुम्हें एहसास तक नहीं होता है।

Share: CopyCopied

बड़े भाई का रिश्ता ही दुनिया में सच्चा होता है

बाकी मतलबी रिश्तों से तो बहुत अच्छा होता है।

Share: CopyCopied

बेशक चलना और बोलना मां-बाप सीखते हैं

पर जिंदगी को सही तरीके से जीना तो

बड़ा भाई ही सिखाता है।

Share: CopyCopied

बड़े छोटे की समझ नहीं हथी मुझ में

फिर भी उसने हाथ थामे रखा

बड़ा भाई था मेरा हर गलती पर मुझे डांटता रहा।

Share: CopyCopied

किसी ने मुझे पूछा तेरा क्या अनमोल है इस दुनिया में

बेशक मैंने कहा मेरे बड़े भाई का कोई मोल नहीं है इस दुनिया में।

Share: CopyCopied

भाई मेरे कितना जरूरी है तू मेरे लिए

तेरे बिना मैं कुछ नहीं मेरी पूरी दुनिया तूही तो हे।

Share: CopyCopied

तेरे अहसानों से बंदा है मेरा सारा जीवन

तेरा साथ कभी नहीं छोडूंगा

तेरे अहसानो से चल रहा है मेरा जीवन।

Share: CopyCopied

तुझे हर पल कितना याद करता हूं मैं

जब तू पास नहीं होता है मेरे

तेरे लिए कितना बेचैन होता हूं मैं।

Share: CopyCopied

बचपन बीता लड़ाई झगड़े में

अब आई जवानी है

पर भाई तेरा साथ ना छूटा

यही तो प्यार की कहानी है।

Share: CopyCopied

ना कभी भाई से झगड़ा हूं मैं

ना कभी भाई से रूठा हूं

यह तो भाई का एहसान है कि

उनके ही लड़ दुलार में जीता हूं मैं।

Share: CopyCopied

भाई तेरे प्यार की कहानी

सारी दुनिया को बतानी है

कितना प्यारा है मेरा भाई

जग को अब यह बताना है।

Share: CopyCopied

लिखते लिखते उसके अहसानो की कहानी

कलम की स्याहि खत्म में हो गई

पर भाई तेरे अहसानो की

बात ना पूरी हो पाई।

Share: CopyCopied

मेरे लिए दुनिया में सबसे ऊपर है तू

मेरा बड़ा भाई नहीं मेरे भगवान है तू ।

Share: CopyCopied

जिसके साथ होने से हर मुसीबत टल जाती हैं

वह और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है।

Share: CopyCopied

बड़े भाई तू कितनी जिम्मेदारियां का बोझ ढोता है

कभी अपने सुख दुख का जिक्र तक नहीं करता है।

Share: CopyCopied

Next > 2

और देखें:-