Bade Bhai per shayari in hindi 2 line
Bade Bhai per shayari in hindi
मेरी तकलीफों को जो अपना समझता
हर मुसीबत को अपने सर लेता
यूं ही नहीं बड़ा भाई एक सच्चा दोस्त कहलाता।
जैसी थी जोड़ी राम लक्ष्मण की
वेसी जोड़ी हमारी है
हम भाइयों को भी
अपने नाम की कीमत बढ़ानी है
राम जैसा बड़ा भाई है मेरा
मैं हूं उसका अनुज लक्ष्मण
आच ना आने देता मुझ पर
रखता सदा नजर मुझ पर।
आज भी याद है मुझको वह दिन जब भाई ने साथ निभाया था
कैसे भूल सकता हूं उन दीनों को
जब एक ही थाली में खाना खाया था।
भाई मेरे भगवान तू मेरा
तेरे साथ से चलता जीवन मेरा।
दुखी क्यों रहूं मैं हरदम मेरा भाई
मेरे साथ होता है
तकलीफें आने से पहले दूर हो जाती है
मेरे भाई का जो मुझ पर हाथ होता है।
भाई का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है
दुनिया के हर रिश्ते से वो ऊपर होता है।
दुनिया बनाने वाले ने जब मुझे बनाया
पूछा मैंने क्या दिया कि दुनिया में मुझे
उसने कहा बड़े भाई जैसा अनमोल रत्न दिया है तुझे।
भाई के अहसानो की पहचान करना इतना आसान नहीं होता है
उस मुसीबत में भी भाई साथ निभाता है जिसका तुम्हें एहसास तक नहीं होता है।
बड़े भाई का रिश्ता ही दुनिया में सच्चा होता है
बाकी मतलबी रिश्तों से तो बहुत अच्छा होता है।
बेशक चलना और बोलना मां-बाप सीखते हैं
पर जिंदगी को सही तरीके से जीना तो
बड़ा भाई ही सिखाता है।
बड़े छोटे की समझ नहीं हथी मुझ में
फिर भी उसने हाथ थामे रखा
बड़ा भाई था मेरा हर गलती पर मुझे डांटता रहा।
किसी ने मुझे पूछा तेरा क्या अनमोल है इस दुनिया में
बेशक मैंने कहा मेरे बड़े भाई का कोई मोल नहीं है इस दुनिया में।
भाई मेरे कितना जरूरी है तू मेरे लिए
तेरे बिना मैं कुछ नहीं मेरी पूरी दुनिया तूही तो हे।
तेरे अहसानों से बंदा है मेरा सारा जीवन
तेरा साथ कभी नहीं छोडूंगा
तेरे अहसानो से चल रहा है मेरा जीवन।
तुझे हर पल कितना याद करता हूं मैं
जब तू पास नहीं होता है मेरे
तेरे लिए कितना बेचैन होता हूं मैं।
बचपन बीता लड़ाई झगड़े में
अब आई जवानी है
पर भाई तेरा साथ ना छूटा
यही तो प्यार की कहानी है।
ना कभी भाई से झगड़ा हूं मैं
ना कभी भाई से रूठा हूं
यह तो भाई का एहसान है कि
उनके ही लड़ दुलार में जीता हूं मैं।
भाई तेरे प्यार की कहानी
सारी दुनिया को बतानी है
कितना प्यारा है मेरा भाई
जग को अब यह बताना है।
लिखते लिखते उसके अहसानो की कहानी
कलम की स्याहि खत्म में हो गई
पर भाई तेरे अहसानो की
बात ना पूरी हो पाई।
मेरे लिए दुनिया में सबसे ऊपर है तू
मेरा बड़ा भाई नहीं मेरे भगवान है तू ।
जिसके साथ होने से हर मुसीबत टल जाती हैं
वह और कोई नहीं मेरा बड़ा भाई है।
बड़े भाई तू कितनी जिम्मेदारियां का बोझ ढोता है
कभी अपने सुख दुख का जिक्र तक नहीं करता है।
और देखें:-
- Pulwama shahido par shayari
- Desh bhakti shayari in hindi
- Desh bhakti shayari
- Sister ki shayari
- Papa ke pyaar par shayari
- Maa ki mamta ki shayari
- Bhai jese dost ki shayari
- Pyar ki love shayari
- Good morning shayari
- Good night sweet shayari
- Sad shayari
- Pyar me duriyon shayari
- Kiss shayari
- Gf shayari
- Gf ko manane ki shayari
- Jai shree ram shayari
- Pyar ki sikayat shayari
- Brekup shayari
- Happy birthday ki shayari
- Junoon bhari shayari
- Pyar ke intzar ki shayari