Shahido Par Shayari शहीदों के बलिदान पर दिल को छू लेने वाली शायरी
Shahido Par Shayari शहीदों के बलिदान पर दिल को छू लेने वाली शायरी
दोस्तों आप भी अपने देश से प्यार करते हैं अपने मातृभूमि से प्यार करते हैं और अपने फौजी भाइयों को प्यार करते हैं और जो फौजी भाई अपने देश के लिए शहीद हुए हैं उन्हें याद करके आप उनके लिए शायरी ढूंढ रहे हैं तो यह हमारी पोस्ट shahido par shayari या फिर शहीदों के बलिदान पर दिल को छू जाने वाली शायरी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपकी तलाश खत्म कर देगी आपके लिए सबसे बेस्ट शहीदों के लिए शायरी best shahido ke liye shayari इस पोस्ट में लिखी गई है। इस शहीद फौजियों की शायरी या फिर पुलवामा में शहीद फौजियों की शायरी pulwama par shahid fojiyo ki shayari को आप समस्त देश प्रेमी भाइयों को भेज सकते हैं ।
उनकी श्रद्धांजलि पर आप उन फौजी भाइयों को याद करने के लिए यह शहीद फौजियों की शायरियों को आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Shahido Par Shayari
मातृभूमि भी उस दिन रो पड़ती होगी
जिस दिन उसका लाल उसकी गोद में आखरी सांस गिनता होगा।
अरे तुम क्या जानोगे शहीदोंकी कीमत को
शरीर के चिथड़े उड़ गए देश की रक्षा करने को।
शहीद वीरों की चिता उनकी वीरता की निशानी होती है
अरे तुम कायर क्या जानो सच्चे अर्थों में जवानी क्या होती है।
जब हम फोड़ रहे थे दिवाली पर पटाखे
वो खेल रहे थे लहु की होली
तुम मना रहे थे खुशियां
मेरे वीर जवान खा रहे थे सीने पर गोली।
मौत तो एक बार आनी ही है यह जानने वाले कभी डरा नहीं करते
अरे देश के वीर जवान कभी मरने से डरा नहीं करते।
तुम्हारी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी मेरे देश के वीरों
तुम्हारी चिता से भी इंकलाब की ज्वाला उठेगी मेरे वीरों।
अपने प्यार कि भी परवाह नहीं की ये तुने क्या कसम खाई थी
मातृभूमि कि रक्षा के खातिर तूने सारी कसमें ठुकराई है।
मरकर के भी अमर हो जाते हैं वह सिपाही
जिसने अपनी जान देश हित में तुम्हें गंवायी।
शाहिद का दर्जा ऐसे ही नहीं मिलता है दोस्तों
मातृभूमि के चरणों में खुद को अर्पण करना पड़ता है दोस्तों।
शहीदों के बलिदान पर शायरी
मां से भी बढ़कर जिसने मातृभूमि की सेवा की है
धन्य है वह मां जिसने ऐसे लाल को जन्म दिया है।
कुछ लोग आजकल बहुत घमंड करने लगे हैं
वह शायद भूल गए की
शहीदों ने उन्हें आजादी जो दिलाए है।
लोग चांद तारों की बात करते हैं
अरे कोई उन फौजियों से पूछो
उनका कैसा दिन और रात होती है।
वतन पर शहीदों का बलिदान रंग लाया है
हर कोई याद कर रहा है उनको
जो वतन पर बलिदान हुआ है।
शौक नहीं होता है उन्हें कुर्बानी का यारों
इंकलाब की ज्वाला सीने में जलाय रखते हैं यारों।
धूल में मिला देते हैं उनको जो इनसे भीड़ता है
भारत मां की रक्षा के खातिर बॉर्डर पर जो वीर जवान खड़े है।
वतन से मोहब्बत करने के चक्कर में सब कुछ भुलाए बैठे हैं
जानु सोना बाबु क्या होता है नहीं पता
सरहद की रक्षा को सीना तान खड़े हैं।
मैं हमेशा जलता रहूंगा मैं एक अमर चिराग हूं
मातृभूमि की रक्षा को अपने प्राण लुटाए बैठा हूं।
सरहद पर फौजियों की कुर्बानी कभी हम भुला नहीं सकते
इस तिरंगे के रख वालों को हम दिल से सलाम करते हैं।
मेरे जीवन में भी कभी वह मुकाम आय
काश मेरी जवानी भी सरहद के काम आए
जब श्रद्धांजलि दी जाए शहीद वीरों को
उन वीरों के बीच मेरी भी तस्वीर सामने आए।
जिन विरो के बलिदानो से हम आजाद खड़े हैं
याद उनकी बहुत आती है यारों
उनकी याद में हम इंकलाब की चिराग जलाए खड़े हैं।
Note:-आशा करता हूं कि दोस्तों आपको यह सहित फौजियों की शायरी यह शहीद फौजियों पर शायरी shahid fojiyo par shayari आपको बहुत पसंद आई होगी और आगे भी ऐसी शायरियां देखते रहने के लिए जुड़े रहे आपकी भरोसेमंद साइट mkshayari.com के साथ धन्यवाद।
जय हिन्द
इन्हें भी देखें:-
- Desh bhakti ki sandar shayari
- Love shayari
- Matlabi duniya shayari
- Matlabi logo ki shayari
- Jai shree ram shayari 2 line
- Junoon bhari shayari
- Mahadev shayari in hindi
- Mahakal shayari
- Good morning shayari
- Good night sweet shayari
- Bewafa shayari in hindi
- Sad shayari in hindi
- Motivation shayari
- Bhai per shayari
- Instagram ke liye shayari
- Attitude shayari 2 line
- Pitaji ke liye shayari
- Maa ke liye shayari