Junoon Bhari Shayari ऐसी शायरी है जो हिम्मत हार के बैठे हैं उनमें नई उम्मीद जगह शक्ति है।
जुनून भरी शायरी, आप और हम सबके लिए हैं जो अपनी निराशा को दूर करेगी, हमें आगे बढ़ाने में हमारे अंदर नया जुनून भरी देगी।
अगर कोई पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट है और उसका पढ़ाई में मन ना लगता हो, तो हमारी यह जुनून भरी शायरी junoon bhari shayari उसे आगे बढ़ाने में पढ़ाई में मन लगाने में बहुत मददगार साबित होगी।
हमारी इस पोस्ट में ऐसी बेहतरीन junoon Bhari Shayari है जो आपको ओर कहीं नहीं मिलेगी, आप इन्हें आसानी से कॉपी भी कर सकते हैं।
Junoon Bhari Shayari
हौसला ऐसा है कि कोई गिर नहीं सकता
यकीन है खुद पर
की मंजिल तक पहुंचने में कोई रोक नहीं सकता!!
कुछ कर दिखाने का जुनून हो अगर दिल में
तो कसम खुदा की चुनौतियां भी नहीं रोक सकती
तुम्हें मंजिल हासिल करने में !
हौसला अपना बनाए रखना खुदा भी तेरा साथ देंगे
दिल में जुनून कम मत होने देना
एक दिन दुनिया वाले भी तेरा बखान करेंगे!!
ऊपर वाले ने ऐसा जुनून भेजा सीने में
की कुछ करना असंभव नहीं
लोग किस्मत को दोस्त देते हैं
किस्मत को दोस देना मेरी नजर में सही नहीं!!
मैं फैसला किस्मत पर नहीं छोड़ता
अपने जुनून से तय करता हूं
लोग वक्त को दोस्त देते हैं
मैं वक्त बदलने की बात करता हूं!!
जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो
असफल लोगों का साथ छोड़ दो
असफल लोग अंधकार की तरफ ले जाते हैं
इसीलिए बस सफल लोगों से नाता जोड़ लो!
हिम्मत की हमारी दुनिया तारिफ करेंगी
माहौल ऐसा बनाऊंगा
की दुनिया साथ चलना चाहेगी!!
लोगों में जुनून इस तरह भर दूंगा मैं
निराशाओ से उन्हें दूर कर दूंगा मैं!!
हर रोज मुझ में एक नया जुनून होता है
क्योंकि यही मेरे जीने का वसूल होता है!!
नाकामियों को अपने जुनून से हरा देता हूं मैं
हर परिस्थिति में नई मिसाल खड़ी कर देता हूं मैं!!
जुनून भरी शायरी
निराशाओ से निराश हो कर बैठना
मेरे हुसुलो में नहीं है
छोटी-छोटी बातों पर निराश होकर बैठ जाऊं
यह मैंने सी⁷⁸खा नहीं है!!
सपनों को पूरा करने का जुनून रखता हूं मैं
अपने मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा करूंगा मैं!!
काम में कभी संकोच नहीं करता हूं मैं
अपने मां बाप का लाडला हूं
दिन रात मेहनत करता हूं मैं!!
हिम्मत हारे हुए लोगों के दिल में
जुनून की आग जलाई है मैंने
हालातो पर कैसे जीत पाते हैं
नई सीख दिखाई है मैंने!!
दुखों से कभी दुखी मत होना
मेरे दोस्त जिंदगी में कभी
निराश मत होना!!
जिंदगी खूबसूरत नहीं होती इसे बनानी पड़ती है
ऊपरवाला जिंदगी देता है इसे चलाने के तरीके
अपने को ढूंढना पड़ता है!!
छोटी-छोटी तकलीफों से मायूस मत होना दोस्त
तकलीफे हीं सिखाती हैं कि संभालना कैसे हैं दोस्त!!
तकलीफों से हार कर बैठना आदत नहीं है मेरी
जिंदगी की रेस में तेज दौड़ना फितरत है मेरी!!
भाग्य के भरोसे बैठता नहीं हूं मैं
अपना भाग्य स्वयं बनाने की कोशिश करता हूं मैं!!
जिसके सीने में जुनून भरा है
वह हारी बाजी भी जीत जाते हैं
जिसके सीने में जुनून नहीं है
वह जीत कर भी हार जाते हैं!!
मंजिल कभी आसान नहीं होती रास्ते को आसान बनाना पड़ता है
हार के आगे जीत है यही सपना देखकर आगे बढ़ना होता है।
Junoon Bhari Shayari
अपनी जिंदगी है अपने हिसाब से जियो
हिम्मत तोड़ने वाले को दूर से सलाम करो।
पहचान बनानी है तो अपने व्यवहार से बनावो भय से तो हर कोई बना लेता है
नाम कमाना है तो तारीफों में कमाओ बद्दुआओं में तो लोग खूब लेते हैं।
मंजिल को पाने के लिए अगर हम जी जान लगा देते हैं
तो बिन लकीरों को भी खुद अपनी किस्मत बदल देता है।
जिंदगी में आगे बढ़ाना कभी मत छोड़ो
मिल जाएगी एक दिन मंजिल
संघर्ष अपना जारी रखो।
खुद के दम पर चलना सीखो लोगों पर भरोसा करना छोड़ दो
तुम अपने आप में एक हीरा हो, खुद को कोयला समझना छोड़ दो।
मंजिल पाने का दृढ़ लक्ष्य लेकर चलो
रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे।
निरंतर सफलता की तरफ कदम बढ़ाते जाओ
मंजिल अपने आप पास आ जाएगी
मेहनत जी जान लगा के करो तुम्हारी फुटी किस्मत भी बदल जाएगी।
सोच इतनी छोटी मत रखो कि जिसमें कोई सपना नहीं हो,
इरादे इतनी मजबूत रखो की मंजिल से दूर ना हो।
जिंदगी में किस्मत उसी की बदलती है जिसने रास्ते बदल लिए हो
फूटी किस्मत उसी की होती है जिसने किस्मत को दोस्त देना नहीं छोड़ा हो।
Not:- दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा बनाई गई junoon Bhari Shayari , जुनून भरी शायरी बहुत पसंद आई होगी, और आपको कॉफी शेयर करने में भी मदद मिली होगी।
और दोस्तों ऐसी बेहतरीन शायरी देखने के लिए जुड़े रहे mkshayari के साथ।
इन्हें भी देखें :-
- Birthday shayari
- Shree Ram Shayari
- Papa ke liye shayari
- Maa ke liye shayari
- Good morning love shayari
- Good night love shayari
- Love shayari
- Girlfriend ke liye shayari
- Sad Shayari
- Bewafa shayari in hindi
- Gam bhari shayari
- Dosti sad shayari
- Matlabi logo ki shayari
- Matlabi duniya ki shayari
- Instagram attitude shayari
- Facebook ke liye shayari
- Mahadev shayari
- Mahakal shayari
- Sister ke liye shayari
- Bhai ke liye love shayari
- Sorry shayari
- Pyar me dooriyan shayari
- Pyar me intzar shayari
- Motivational shayari