[Top140+] Breakup Shayari In Hindi Boy

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी 2 line, Breakup shayari in hindi boy, दोस्तों अगर आपको भी किसी से प्यार में धोखा मिला है प्यार में ब्रेकअप हुआ है, आपने भी किसी से सच्चा प्यार किया है और उसने आपको छोड़ दिया है ब्रेकअप कर लिया है ऐसे में आप बहुत दुखी हो रहे हो, आप गूगल पर जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी 2 line या breakup shayari in hindi boy ढूंढ रहे हैं तो हमारी यह पोस्ट breakup shayari in hindi boy आपकी तलाश पूरी करेंगी।

इन शायरियों को कॉपी करके आप उस बेवफा को भेज सकते हैं जिसने आपसे ब्रेकप किया है, या फिर आप आप इंसानों को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं जिससे कि उसे अपनी गलती का एहसास हो वह अपनी गलती पर पछताए और आपके चरणों में गिरकर अपनी गलती की माफी मांगे।

Breakup-Shayari-In-Hindi-Boy

Breakup shayari in hindi boy

ए सनम तुझे याद करके आज रोना आया है

मोहब्बत के नाम से दिल भर आया है।

उसका प्यार मेरी किस्मत में नहीं था

उसे हम अपना मानते रहे

उसके दिल में तो कोई और ही था।

वह हमेशा साथ रहे ऊपर वाले से दुआ मांगी थी मैंने

पर उसे कहां यह मंजूर था

गैरों के साथ दिल लगाते देखा है आज उसे मैंने।

जब कोई रिश्ते की डोर तोड़ देता है

तब वो दिल ही नहीं हमारी पुरी दुनिया वीरान कर देता है।

सच्ची मोहब्बत करना आजकल लोग भूल गए है

सच्ची मोहब्बत के नाम पर हर कोई सूरत पर मर रहे हैं।

आज से नई खुशियां मुबारक होगी तुमको

तुम्हें छोड़कर जा रहा हूं मैं

आज के बाद मेरी सूरत नहीं दिखेगी तुमको।

आसानी से टूट जाए ऐसा दिल नहीं था हमारा

पर उसी धोखेबाज ने दिल तोड दिया

जिसे समझा था हमने सिर्फ हमारा।

मेरी शायरियां पढ़ते हैं सब लोग

पर मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाता

उसके इंतजार में बैठा था बरसों से

पर आज उसी ने अपनी शादी का कार्ड

मेरे हाथों में थमा डाला।

मोहब्बत में अक्सर ऐसा क्यों होता रहा मेरे साथ

में उसके लिए तड़पता रहा

और वो गैरों की बाहों में सोता रहा पूरी रात।

breakup shayari in hindi

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी 2 line

मुझसे मिलने के लिए दोबारा कॉल मत करना

मुझे याद करके अपना वक्त बर्बाद मत करना

हम तो तेरी दुनिया से बहुत दूर जा चुके हैं

हमसे मिलने की दोबारा दिल में आस मत करना।

मुझे मेरी मोहब्बत नहीं मिली तो उसका गम क्यों करूं मैं

उसे कोई और पसंद था तो उसके लिए क्यों रोऊं मैं।

उन्होंने आस लगा रखी थी मुझसे ब्रेकअप करने की

भला मैं अपनी मोहब्बत की इच्छा पूरी क्यों ना करता

थमा दिया उसका हाथ गैरों के हाथों में

अब चाहे जितनी खुशियां मनाये वह नई मोहब्बत की।

बहुत नाम कमाया था मोहब्बत में

पर कौन जानता

कि इतना बदनाम होना पड़ेगा मोहब्बत में।

मोहब्बत के नाम पर दिल से खेलना छोड़ दो

अगर नहीं है क्षमता साथ चलने की

तत मोहब्बत को बदनाम करना छोड़ दो।

मोहब्बत में बहुत कुछ सीखने को मिला है मुझे 

जिनसे उम्मीद की थी साथ निभाने की

उन्हीं से मोहब्बत में धोखा मिला है मुझे।

मैंने तो सोचा था कि तुम अपने रिश्ते को बखूबी निभाओगे

पर मुझे कहां पता था

कि तुम अपनी मोहब्बत को गैरों पर लुटाओगे।

मुझे छोड़कर तुम आजाद तो हो जाओगे

पर क्या मेरे बिना तुम खुश रह पाओगे।

सुना है मोहब्बत में लोग दुनिया भुला देते हैं

पर जब कोई हमसे बेहतर मिल जाता है

तो सबसे पहले हमें भुला देते हैं।

बहुत आसानी से ब्रेकअप कर लिया है तुमने

पर कोई बात नहीं बोझ था मैं तेरे लिए

अछा हुआ इस बोझ से खुद को दूर कर लिया है तुमने।

breakup-shayari

Breakup shayari in hindi boy

गम में जिंदगी कैसे जीते हैं सिखा दिया है उसने

क्योंकि बेवफा को जो अपना बना लिया हमने।

मोहब्बत का दर्द भी कितना अजीब होता है यार

वह कभी मिलने आए नहीं और हम उन्हें भूल पाए नहीं।

दिल तोड़ना लोगों के लिए खेल बन गया है

कल हमें अपना बनाया था और आज गैरों से नाता जोड़ लिया है।

एक सपना था साथ रहने का वह भी टूट गया है

जब से उसने कहा मुझे कोई और मिल गया है।

कितने बेदर्दी हो गए हैं मोहब्बत में लोग

खुद बेवफाई करके मोहब्बत को बदनाम कर रहे हैं लोग।

मेरे रूठ जाने पर कितना प्यार से मानाते थे तुम

आज जब कोई और मिल गया

अब मेरा नाम तक नहीं लेते हो तुम।

बहुत सोचने पर भी कुछ समझ नहीं पाया मैं

मैं गलत था या मोहम्मद गलत थी

आज तक नहीं जान पाया हूं मैं।

उन्हीं लोगों को समझ में आता है मेरी जिंदगी का दर्द

जिन्होंने मोहब्बत में किसी न किसी से ठोकर खायी हो।

इन्हें भी देखें:-