[New 140+] Junoon Bhari Shayari | जुनून भरी हिंदी शायरी

Junoon Bhari Shayari in hindi ऐसी शायरी है जो हिम्मत हार के बैठे हैं उनमें नई उम्मीद जगह शक्ति है।

जुनून भरी शायरी, आप और हम सबके लिए हैं जो अपनी निराशा को दूर करेगी, हमें आगे बढ़ाने में हमारे अंदर नया जुनून भरी देगी।

अगर कोई पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट है और उसका पढ़ाई में मन ना लगता हो, तो हमारी यह जुनून भरी शायरी junoon bhari shayari in hindi 2 line उसे आगे बढ़ाने में पढ़ाई में मन लगाने में बहुत मददगार साबित होगी।

हमारी इस पोस्ट में ऐसी बेहतरीन junoon Bhari Shayari है जो आपको ओर कहीं नहीं मिलेगी, आप इन्हें आसानी से कॉपी भी कर सकते हैं।

junoon-bhari-shayari

Junoon Bhari Shayari in hindi 2 line

हौसला ऐसा है कि कोई गिर नहीं सकता

यकीन है खुद पर

की मंजिल तक पहुंचने में कोई रोक नहीं सकता!!

Share: CopyCopied

कुछ कर दिखाने का जुनून हो अगर दिल में

तो कसम खुदा की चुनौतियां भी नहीं रोक सकती 

तुम्हें मंजिल हासिल करने में !

Share: CopyCopied

हौसला अपना बनाए रखना खुदा भी तेरा साथ देंगे

दिल में जुनून कम मत होने देना

एक दिन दुनिया वाले भी तेरा बखान करेंगे!!

Share: CopyCopied

ऊपर वाले ने ऐसा जुनून भेजा सीने में

की कुछ करना असंभव नहीं

लोग किस्मत को दोस्त देते हैं

किस्मत को दोस देना मेरी नजर में सही नहीं!!

Share: CopyCopied

मैं फैसला किस्मत पर नहीं छोड़ता 

अपने जुनून से तय करता हूं

लोग वक्त को दोस्त देते हैं

मैं वक्त बदलने की बात करता हूं!!

Share: CopyCopied

जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो 

असफल लोगों का साथ छोड़ दो

असफल लोग अंधकार की तरफ ले जाते हैं

इसीलिए बस सफल लोगों से नाता जोड़ लो!

Share: CopyCopied

हिम्मत की हमारी दुनिया तारिफ करेंगी

माहौल ऐसा बनाऊंगा

की दुनिया साथ चलना चाहेगी!!

Share: CopyCopied

लोगों में जुनून इस तरह भर दूंगा मैं

निराशाओ से उन्हें दूर कर दूंगा मैं!!

Share: CopyCopied

हर रोज मुझ में एक नया जुनून होता है

क्योंकि यही मेरे जीने का वसूल होता है!!

Share: CopyCopied

नाकामियों को अपने जुनून से हरा देता हूं मैं

हर परिस्थिति में नई मिसाल खड़ी कर देता हूं मैं!!

Share: CopyCopied

junoon-Shayari

जुनून भरी शायरी हिन्दी में

निराशाओ से निराश हो कर बैठना 

मेरे हुसुलो में नहीं है

छोटी-छोटी बातों पर निराश होकर बैठ जाऊं

यह मैंने सी⁷⁸खा नहीं है!!

Share: CopyCopied

सपनों को पूरा करने का जुनून रखता हूं मैं

अपने मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा करूंगा मैं!!

Share: CopyCopied

काम में कभी संकोच नहीं करता हूं मैं

अपने मां बाप का लाडला हूं

दिन रात मेहनत करता हूं मैं!!

Share: CopyCopied

हिम्मत हारे हुए लोगों के दिल में 

जुनून की आग जलाई है मैंने

हालातो पर कैसे जीत पाते हैं

नई सीख दिखाई है मैंने!!

Share: CopyCopied

दुखों से कभी दुखी मत होना

मेरे दोस्त जिंदगी में कभी

निराश मत होना!!

Share: CopyCopied

जिंदगी खूबसूरत नहीं होती इसे बनानी पड़ती है

ऊपरवाला जिंदगी देता है इसे चलाने के तरीके

अपने को ढूंढना पड़ता है!!

Share: CopyCopied

छोटी-छोटी तकलीफों से मायूस मत होना दोस्त

तकलीफे हीं सिखाती हैं कि संभालना कैसे हैं दोस्त!!

Share: CopyCopied

तकलीफों से हार कर बैठना आदत नहीं है मेरी

जिंदगी की रेस में तेज दौड़ना फितरत है मेरी!!

Share: CopyCopied

भाग्य के भरोसे बैठता नहीं हूं मैं

अपना भाग्य स्वयं बनाने की कोशिश करता हूं मैं!!

Share: CopyCopied

जिसके सीने में जुनून भरा है

वह हारी बाजी भी जीत जाते हैं

जिसके सीने में जुनून नहीं है

वह जीत कर भी हार जाते हैं!!

Share: CopyCopied

मंजिल कभी आसान नहीं होती रास्ते को आसान बनाना पड़ता है

हार के आगे जीत है यही सपना देखकर आगे बढ़ना होता है।

Share: CopyCopied

junoon-ki-shayari

Junoon Bhari Shayari in hindi

अपनी जिंदगी है अपने हिसाब से जियो

हिम्मत तोड़ने वाले को दूर से सलाम करो।

Share: CopyCopied

पहचान बनानी है तो अपने व्यवहार से बनावो भय से तो हर कोई बना लेता है

नाम कमाना है तो तारीफों में कमाओ बद्दुआओं में तो लोग खूब लेते हैं।

Share: CopyCopied

मंजिल को पाने के लिए अगर हम जी जान लगा देते हैं

तो बिन लकीरों को भी खुद अपनी किस्मत बदल देता है।

Share: CopyCopied

जिंदगी में आगे बढ़ाना कभी मत छोड़ो

मिल जाएगी एक दिन मंजिल

संघर्ष अपना जारी रखो।

Share: CopyCopied

खुद के दम पर चलना सीखो लोगों पर भरोसा करना छोड़ दो

तुम अपने आप में एक हीरा हो, खुद को कोयला समझना छोड़ दो।

Share: CopyCopied

मंजिल पाने का दृढ़ लक्ष्य लेकर चलो

रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे।

Share: CopyCopied

जुनून भरी शायरी हिन्दी में

निरंतर सफलता की तरफ कदम बढ़ाते जाओ

मंजिल अपने आप पास आ जाएगी

मेहनत जी जान लगा के करो तुम्हारी फुटी किस्मत भी बदल जाएगी।

Share: CopyCopied

सोच इतनी छोटी मत रखो कि जिसमें कोई सपना नहीं हो,

इरादे इतनी मजबूत रखो की मंजिल से दूर ना हो।

Share: CopyCopied

जिंदगी में किस्मत उसी की बदलती है जिसने रास्ते बदल लिए हो

फूटी किस्मत उसी की होती है जिसने किस्मत को दोस्त देना नहीं छोड़ा हो।

Share: CopyCopied

असलता को कभी हार मत समझो

इससे तुम सिख लो

असलता ही सफलता की पहली सीढ़ी बनेगी इसे तुम कभी मत भुलो।

Share: CopyCopied

हमेशा जीतने का जुनून भरा है सीने में

कभी हार की सोचेंगे भी नहीं इस दिल में।

Share: CopyCopied

Not:- दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा बनाई गई junoon Bhari Shayari , जुनून भरी शायरी बहुत पसंद आई होगी, और आपको कॉफी शेयर करने में भी मदद मिली होगी।

और दोस्तों ऐसी बेहतरीन शायरी देखने के लिए जुड़े रहे mkshayari के साथ।

इन्हें भी देखें :-