1
Romantic Kiss Shayari For Girlfriend
प्यार के रंगों में रंगी इक रात हो
तेरे प्यार की महक मेरे नाम हो
इस तरह करूं तेरे होठों से किस
कि वह पल तुम्हें उमर भर याद हो।
महबूब बनाया है तो हर कमी पूरी करेंगे
तेरे होठों का किस्स हर रोज लेते रहेंगे।
आओ तुम्हें प्यार की गलियों में घुमाएं हम
प्यार की बातें तो बहुत कर ली
अब तुम्हें kiss करना सिखाएंगे हम।
कभी ख्वाबों से तक जुदा मत
बहुत प्यार करता हूं तुझे में
तेरे बिना कैसे रहूंगा
हर रोज किस्स जो करता हूं तेरे में।
तुम्हारे किस्स के हकदार हैं हम
हमें रोज किस्स नहीं मिला
तो गुनहगार हो तुम तुम।
पगली इतनी शरारत क्यों करती हो
जब भी kiss करता हूं तो शोर क्यों मचाती हो।
जिंदगी में पहला किस्स किया जब उसने
मेरे सारे गम दूर हो गए मुझसे।
जी करता किसी दिन तुझे बाहों में उठा के घुमाऊं
तेरे मना करने पर भी तुझसे किस करता जाऊं।
पता है अब तक दुर रहता आया हु
अब तुम्हारी जुल्फों में सोने दो
तुम्हारी याद में हमेशा जीत आया हूं
अब तुम्हारे होठों का रस पीने दो।
किसी और कि बाहो मे सोने की इच्छा नही है मुझे
क्योंकि तुम्हारे होठों की कीस्स रोज लेता हू मे।
2 line kiss shayari
मेरी जान को अपना बनाना है मुझे
उसके होंठों को रोजाना चुमना है मुझे।
जिंदगी की मेरी ईक ख्वाहिश पूरी करोगी क्या
तुम्हारे होठों का एक किस्स मेरे नाम करोगी क्या।
आसमान भी आज शर्मा गया होगा
तारों ने भी अपना मुह छुपा लिया होगा
जब हमने तुमसे kiss किया होगा।
मेरी पहली मोहब्बत तुम्हारे नाम हो
मेरी हर खुशी तुम्हारे नाम हो
खुदा करे अपनी मोहब्बत की ऐसी मिसाल हो
दुनिया वाले भी कहे हमारी दुआये तुम्हारे नाम हो।
दिल की इच्छा खास पुरी हो जाय
तेरे होठों की हंसी मेरे नाम हो जाए
इस कदर करू मैं तुमसे मोहब्बत
कि चर्चे खुलेआम हो जाये।
सुबह साम होता है होठों पर एक नाम
बहोत प्यारा लगता मेरे महबूब का नाम
ऐसे ही नहीं मिला मुझे उसका प्यार
क्योंकि किस्मत में लिखा है मेरे महबूब का नाम।
तेरे होठों को हर रोज़ किस्स करके सोता हु में
जब से तेरे सिने से लपटके सोता हु में।
तेरे होठों कि kiss के लिए योही नहीं ज़िद करता हूं मैं
तेरे होठों कि किस्स से चेन कि नींद सोता हु में।
तेरे किस्स कि चाहत में पागल होता जा रहा हूं मैं
अब तो बहाना बनाना छोड़ दो आ रहा हूं मैं।
आज प्यार की ढेर सारी बातें करनी है
प्यार में सारी कसमें खानी है
क्योंकि मुझे तुम्हारे होठों की किस जो लेनी है।
Romantic Kiss Shayari For Girlfriend In Hindi
रहा नहीं जाता तेरे पास आने को जी करता है
तेरे गुलाबी होठों को किस करने को जी करता है
मेरे बेचैन दिल की धड़कनें कहती हैं
तुम्हें एक बार गले लगाने का मन करता है।
काश कभी ऐसा वक्त भी आए
मेरा यह बेचैन दिल तेरे दिल से मिल जाए
तुम्हें लेकर बाहों में
तेरे प्यार से होठों से एक किस्स हो जाए।
ना हम दूर रहेंगे ना आपको दूर रहने देंगे
तुम्हें हर रोज बाहों में लेकर रहेंगे
चाहे जितना बच लेना हमसे
पर हम तो किस्स लेकर ही रहेंगे।
और कितना दूर रहोगी तुम मेरा दिल बेचैन हो रहा है
अब इतना भी सितम मत डहावो मेरी जान मेरी जान
तुम्हारा किस्स पाने को मेरा दिल में मचल रहा है।
इन्हें भी पड़े:-
- Love shayari
- Girlfriend ko manane ki best shayari
- Girlfriend ke liye love shayari
- Good morning love shayari
- Good night sweet shayari
- Pyar ka intezar shayari
- Pyar ki duriyon par best shayari
- Pyar ko bhul jane walo ke liye shayari
- Miss u too shayari
- Chidane wali shayari
- Very sad shayari
- Sachhi dosti shayari