Top 150+ Romentic Kiss Shayari For Girlfriend | रोमांटिक किस वाली शायरी गर्लफ्रेंड के लिए

2 line kiss shayari

Kiss shayari for girlfriend

Romantic 2 Line Kiss Shayari For Girlfriend

प्यार के रंगों में रंगी इक रात हो

तेरे प्यार की महक मेरे नाम हो

इस तरह करूं तेरे होठों से किस

कि वह पल तुम्हें उमर भर याद हो।

Share: CopyCopied

महबूब बनाया है तो हर कमी पूरी करेंगे

तेरे होठों का किस्स हर रोज लेते रहेंगे।

Share: CopyCopied

आओ तुम्हें प्यार की गलियों में घुमाएं हम

प्यार की बातें तो बहुत कर ली

अब तुम्हें kiss करना सिखाएंगे हम।

Share: CopyCopied

कभी ख्वाबों से तक जुदा मत

बहुत प्यार करता हूं तुझे में

तेरे बिना कैसे रहूंगा

हर रोज किस्स जो करता हूं तेरे में।

Share: CopyCopied

तुम्हारे किस्स के हकदार हैं हम

हमें रोज किस्स नहीं मिला

तो गुनहगार हो तुम तुम।

Share: CopyCopied

पगली इतनी शरारत क्यों करती हो

जब भी kiss करता हूं तो शोर क्यों मचाती हो।

Share: CopyCopied

जिंदगी में पहला किस्स किया जब उसने

मेरे सारे गम दूर हो गए मुझसे।

Share: CopyCopied

जी करता किसी दिन तुझे बाहों में उठा के घुमाऊं

तेरे मना करने पर भी तुझसे किस करता जाऊं।

Share: CopyCopied

पता है अब तक दुर रहता आया हु

अब तुम्हारी जुल्फों में सोने दो

तुम्हारी याद में हमेशा जीत आया हूं

अब तुम्हारे होठों का रस पीने दो।

Share: CopyCopied

किसी और कि बाहो मे सोने की इच्छा नही है मुझे

क्योंकि तुम्हारे होठों की कीस्स रोज लेता हू मे।

Share: CopyCopied

Kiss-shayari

2 line kiss shayari

मेरी जान को अपना बनाना है मुझे

उसके होंठों को रोजाना चुमना है मुझे।

Share: CopyCopied

जिंदगी की मेरी ईक ख्वाहिश पूरी करोगी क्या

तुम्हारे होठों का एक किस्स मेरे नाम करोगी क्या।

Share: CopyCopied

आसमान भी आज शर्मा गया होगा

तारों ने भी अपना मुह छुपा लिया होगा

जब हमने तुमसे kiss किया होगा।

Share: CopyCopied

मेरी पहली मोहब्बत तुम्हारे नाम हो

मेरी हर खुशी तुम्हारे नाम हो

खुदा करे अपनी मोहब्बत की ऐसी मिसाल हो

दुनिया वाले भी कहे हमारी दुआये तुम्हारे नाम हो।

Share: CopyCopied

दिल की इच्छा खास पुरी हो जाय

तेरे होठों की हंसी मेरे नाम हो जाए

इस कदर करू मैं तुमसे मोहब्बत

कि चर्चे खुलेआम हो जाये।

Share: CopyCopied

सुबह साम होता है होठों पर एक नाम

बहोत प्यारा लगता मेरे महबूब का नाम

ऐसे ही नहीं मिला मुझे उसका प्यार

क्योंकि किस्मत में लिखा है मेरे महबूब का नाम।

Share: CopyCopied

तेरे होठों को हर रोज़ किस्स करके सोता हु में

जब से तेरे सिने से लपटके सोता हु में।

Share: CopyCopied

तेरे होठों कि kiss के लिए योही नहीं ज़िद करता हूं मैं

तेरे होठों कि किस्स से चेन कि नींद सोता हु में।

Share: CopyCopied

तेरे किस्स कि चाहत में पागल होता जा रहा हूं मैं

अब तो बहाना बनाना छोड़ दो आ रहा हूं मैं।

Share: CopyCopied

आज प्यार की ढेर सारी बातें करनी है

प्यार में सारी कसमें खानी है

क्योंकि मुझे तुम्हारे होठों की किस जो लेनी है।

Share: CopyCopied

 

Romantic-kiss-shayari-2-line

Romantic 2 Line Kiss Shayari For Girlfriend In Hindi

रहा नहीं जाता तेरे पास आने को जी करता है

तेरे गुलाबी होठों को किस करने को जी करता है

मेरे बेचैन दिल की धड़कनें कहती हैं

तुम्हें एक बार गले लगाने का मन करता है।

Share: CopyCopied

काश कभी ऐसा वक्त भी आए

मेरा यह बेचैन दिल तेरे दिल से मिल जाए

तुम्हें लेकर बाहों में

तेरे प्यार से होठों से एक किस्स हो जाए।

Share: CopyCopied

ना हम दूर रहेंगे ना आपको दूर रहने देंगे

तुम्हें हर रोज बाहों में लेकर रहेंगे

चाहे जितना बच लेना हमसे

पर हम तो किस्स लेकर ही रहेंगे।

Share: CopyCopied

और कितना दूर रहोगी तुम मेरा दिल बेचैन हो रहा है

अब इतना भी सितम मत डहावो मेरी जान मेरी जान

तुम्हारा किस्स पाने को मेरा दिल में मचल रहा है।

Share: CopyCopied

रोमांटिक किस वाली शायरी चुम्मा शायरी

तुम्हारे बदन को चूमने से हमारा प्यार बरकरार रहेगा

तुम्हारा कि अपने को यह दिल बेकरार रहेगा।

Share: CopyCopied

तुम्हारे बदन की खुशबू से अब और दूर नहीं रहूंगा मैं

तुम्हारे होठों के अमृत को पीकर रहूंगा मैं।

Share: CopyCopied

Next

इन्हें भी पड़े:-